Types Of Education-प्रोफेसनल कोर्स दिखा रहे हैं अपना दमख़म इस सेक्टर में बनाये अपना करियर-करियर को लेकर युवाओं की सोच तेजी से बदल रही है। यही वजह है कि यहां के कॉलेज जाने वाले छात्र अब स्नातक और स्नातकोत्तर के पारंपरिक विषयों को छोड़कर होटल मैनेजमेंट, टूर एंड ट्रेवेल्स मैनेजमेंट, ऑफिस एंड बिजनेस मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग व आर्किटेक्चर विषयों के डिप्लोमा और कैप्सूल कोर्स को ज्यादा Importance दे रहे हैं।
बनारस समेत पूर्वांचल के जिलों में संचालित विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पारंपररिक विषयों के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक डिप्लोमा कोर्स चल रहे हैं। कौशल विकास के तहत भी तमाम निजी संस्थाओं में संचालित फैशन, पत्रकारिता, एनिमेशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स के प्रति युवाओं का रुझान अधिक है। प्रोफेशनल कोर्स के जरिए जल्द से जल्द जॉब पाना युवाओं का [पहला विकल्प बन गया है।
Types Of Education-प्रोफेसनल कोर्स दिखा रहे हैं अपना दमख़म इस सेक्टर में बनाये अपना करियर
होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेजों में 10वीं और कुछ में 12वीं पास होना जरूरी हैं। हालांकि डिग्री के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। बीएचयू में भी स्पेशल कोर्स के तहत यह पाठ्यक्रम संचालित होता है।
फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने वाले अभ्यर्थी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के हकदार होंगे। 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इस कोर्स के लिए काशी विद्यापीठ ललित कला विभाग, वनिता पॉलिटेक्नीक, बीका इंस्टीट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं।
Types Of Education-प्रोफेसनल कोर्स दिखा रहे हैं अपना दमख़म इस सेक्टर में बनाये अपना करियर
टूर एंड ट्रेवेल्स मैनेजमेंट (Tour & Travels Management)
टूरिज्म कोर्स को भी युवा अधिक पसंद कर रहे हैं। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। बीएचयू में संचालित स्पेशल कोर्स में इसका आवेदन कर सकते है।
पत्रकारिता (Journalism)
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले युवा इस कोर्स को कर सकते है। यह कोर्स बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में मौजूद है।
Types Of Education-प्रोफेसनल कोर्स दिखा रहे हैं अपना दमख़म इस सेक्टर में बनाये अपना करियर
रोजगार की अपार संभावनाएं (Immense Possibilities Of Employment)
छात्र-छात्राओं के सामने रोजगार की संभावनाएं भी कम नहीं है। वह जिस भी कोर्स से स्नातक कर रहे हैं, सभी की अलग-अलग क्षेत्रों में मांग है। समय-समय पर कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें अलग-अलग पदों पर चयनित होने का अवसर मिलता है।
बीएचयू के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां भी अब सभी विषयों के ग्रेजुएट को तरजीह दे रही हैं। पिछले सत्र में मार्च 2019 तक तीन अलग-अलग कंपनियों ने 200 छात्र-छात्राओं का चयन करके अलग-अलग पदों के लिए Select किया।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men