Truth Of Patanjali Corona Medicine – पतंजलि की कोरोना दवा का सच-योगगुरु रामदेव ने दावा किया कि Patanjali ने Corona वायरस के लिए दवा बना ली है। उन्होंने Corona की दवा ‘कोरोनिल’ लॉन्च भी कर दी है। ‘कोरोनिल’ को दुनिया की पहली कारगर आयुर्वेदिक दवा बताई।
अब आयुष मंत्रालय ने Patanjali द्वारा Corona वायरस के इलाज़ के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में संज्ञान लिया है। कहा है कि जब तक कि इस दवा की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक इस तरह के दावों को प्रचारित न किया जाए। कंपनी से दवाओं के विवरण भी मांगे गए हैं।
Truth Of Patanjali Corona Medicine – पतंजलि की कोरोना दवा का सच
आयुष मंत्रालय ने क्या कहा है
आयुष मंत्रालय ने कहा है कि Patanjali के Corona की दवा के वैज्ञानिक अध्ययन के दावे और विवरण के बारे में हमें नहीं पता है। मंत्रालय ने Patanjali से दवा के विवरण, कहां रिसर्च स्टडी की गयी, प्रोटोकॉल क्या था, सैंपल साइज़ क्या था, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी क्लियरेंस, CTRI रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी जल्द से जल्द देने को कहा है।
मंत्रालय ने उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी से अनुरोध किया है कि वह पतंजलि की इन दवाओं के लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल के बारे में जानकारी दे।
Truth Of Patanjali Corona Medicine – पतंजलि की कोरोना दवा का सच
रामदेव ने क्या कहा था
इससे पहले दवा को लॉन्च करते हुए रामदेव ने कहा था कि हमने कोरोना वायरस के लिए पहला आयुर्वेदिक – चिकित्सकीय नियंत्रित, रिसर्च, साक्ष्य और ट्रायल आधारित दवा तैयार की है। उन्होंने दावा किया कि एक क्लिनिकल केस स्टडी और क्लिनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल किया गया।100 लोगों पर यह दवा तीन दिन में और सात दिन में सभी संक्रमित मरीज़ ठीक हो गए।
पतंजलि द्वारा इस दवा को लॉन्च करते ही सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे। अब मामले पर आयुष मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। साफ़ शब्दों में आयुष मंत्रालय ने कहा है कि जब तक दवा की जांच नहीं हो जाती, तब तक इसका प्रचार बंद कीजिए।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men