These Beautiful Actresses Are Married – इन खूबसूरत अभिनेत्रियों की शादी हो चुकी है-अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में जानने का इच्छुक हर फैन होता है। सितारों के बारे में फैंस प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में न सिर्फ उनको क्या खाना पीना पसंद है बल्कि उनके रिलेशनशिप स्टेट्स के बार में भी वो जानना चाहते हैं।
हालांकि सिनेमा में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनके बारे में अधिकतर फैंस को पता ही नहीं है कि वह शादीशुदा हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में पता चलेगा। कौन सी हैं ये एक्ट्रेस।
These Beautiful Actresses Are Married – इन खूबसूरत अभिनेत्रियों की शादी हो चुकी है
Radhika Apte (राधिका आप्टे) ने साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी लेकिन इसे एक साल तक दुनिया से छुपाकर रखा। बताया जाता है कि, इनकी मुलाकात 2011 में तब हुई थी जब राधिका कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गयी थीं। एक साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी की। राधिका के पति लंदन में रहते हैं।
Surveen Chawla (सुरवीन चावला) ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से इटली में शादी कर ली थी। अक्षय से एक्ट्रेस की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। सुरवीन ने फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Mahie Gill (माही गिल) कई फिल्मों में बोल्ड कैरेक्टर प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस माही गिल भी शादीशुदा हैं।
These Beautiful Actresses Are Married – इन खूबसूरत अभिनेत्रियों की शादी हो चुकी है
माही गिल की शादी काफी जल्दी हो गयी थी। एक इंटरव्यू में माही ने इस बात को स्वीकारा था कि मेरी पहली शादी के वक्त में मेच्योर नहीं थी। खबरों के मुताबिक माही इस वक्त गोवा के एक होटल ओनर को डेट कर रहीं हैं। माही गिल की एक तीन साल की बेटी भी है।
Aditi Rao Hydari (अदिति राव ह्य्दारी) ने 21 साल की उम्र में ही सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। मगर यह बात अदिति ने बॉलीवुड में एंट्री के दौरान छिपाकर रखी थी। हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है। अदिति के पति इस वक्त नीता गुप्ता की बेटी मसाबा को डेट कर रहे हैं।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men