Switzerland Of India-भारत में कई खूबसूरत स्थान हैं। आज हम आपको भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताएंगे। भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में बेहद ही खूबसूरत जगह है औली (Auli) जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।
यहां की वादियों और पहाड़ देखकर स्विट्जरलैंड जैसा ही अनुभव होता है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ों पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखते ही बनता है। भारत का मिनी स्विट्जरलैंड औली (Auli) हर समय एक अलग रंग में खूबसूरती बिखेरता हुआ नजर आता है। आइये जानते है वहापर क्या खास है।
Switzerland Of India-खुद बर्फ़बारी करवा के इस जगह को बना देते हैं Mini स्विट्ज़रलैंड
उत्तराखंड का स्वर्ग है औली (Auli Is The Paradise Of Uttarakhand) – चमोली में स्थित औली को उत्तराखंड का स्वर्ग भी कहा जाता है। इस स्थान से कुदरत की खूबसूरती को करीब से महसूस किया जा सकता है। यहां के खूबसूरत नजारे आकर्षित करने का काम करते हैं।
स्कीइंग रेस (Skiing Race) – एफआइएस ने स्कीइंग रेस के लिए औली को अधिकृत किया हुआ है। आपको बता दें यह एकमात्र ऐसा स्थान है जिसे एफआइएस ने स्कीइंग रेस के लिए अधिकृत किया हुआ है। यहां पर स्कीइंग के लिए 1300 मीटर लंबा स्की ट्रैक है।
Switzerland Of India-खुद बर्फ़बारी करवा के इस जगह को बना देते हैं Mini स्विट्ज़रलैंड
रोपवे भी है बेहद खास (Ropeway Is Also Very Special) – एशिया का सबसे लंबा रोपवे गुलमर्ग रोपवे है। इसके बाद औली- जोशीमठ रोपवे सबसे लंबा रोपवे है। यह रोपवे करीबन 4.15 किलोमिटर लंबा है और इस रोपवे की आधारशिला 1982 में तत्तकालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी थी। 1994 में यह रोपवे बनकर तैयार हुआ।
स्लीपिंग ब्यूटी (Sleeping Beauty) – औली के ठीक सामने एक पहाड़ दिखाई देता है जो बर्फ से ढकने के बाद लेटी हुई युवती का आकार ले लेता है। इस खूबसूरत दृश्य को स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से जाना जाता है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है।
Switzerland Of India-खुद बर्फ़बारी करवा के इस जगह को बना देते हैं Mini स्विट्ज़रलैंड
बर्फबारी न होने पर बनाई जाती है बर्फ (Snow Is Made When There Is No Snow) – दुनिया की सबसे ऊंची कृत्रिम झील औली में स्थित है। साल 2010 में 25 हजार किलोमिटर की क्षमता वाली इस झील का निर्माण किया गया था। जिस समय औली में बर्फबारी नहीं होती है उस समय इस झील के पानी से कृत्रिम बर्फ बनायीं जाती है। बर्फ बनाने के लिए यहां पर फ्रांस से निर्मित मशीनें लगायी गयी हैं।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men