Radheshyam Subhashkumar Chole Bhature वाले हर एक Food Blogger की पसंद वाले New Delhi Railway Station Paharganj Gateनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पिंडी छोले भठूरे का लुफ़्त उठाने के लिए Radheshyam Subhashkumar Chole Bhathure वालों से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं हो सकता हैं.
वैसे तो दिल्ली में आपको जगह-जगह पर एक से एक बढ़िया एक छोले भठूरे वाले मिल जायेंगे,पर अगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हैं, तो छोले भठूरे के लिए एक ही नाम काफी हैं,वो हैं, Radheshyam Subhashkumar Chole Bhathure वाले.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज गेट की तरफ रोड पार करते ही ये दुकान हैं.
Radheshyam Subhashkumar Chole Bhature वाले हर एक Food Blogger की पसंद
जो सुबह 8 बजे से भी आपको गरमा-गरम छोले भठूरे उपलब्ध करना शुरू कर देती हैं.यहाँ के आस पास के लोग और साथ ही जो इस दुकान को जाने वाले रेल यात्री है,वो इस दुकान से छोले भठूरे खाये बिना जा ही नहीं सकते हैं.इस दुकान पर आपको ट्रेवल पैकिंग की सुविधा भी मिल जाती हैं.अगर आपकी ट्रैन को आने में समय हैं,और आप दोपहर के वक़्त ट्रेन का खाना नहीं खाना चाहते हैं, तो इस दुकान से आराम से अपने छोले भठूरे पैक कराइये और ट्रेन में स्वादिष्ट छोले भठूरे का आनंद लीजिये
Radheshyam Subhashkumar Chole Bhature वाले हर एक Food Blogger की पसंद
ये दुकान दोपहर 4 -5 बजे के बीच में बंद हो जाती हैं,ये हमेशा ध्यान रखिये कि अगर आप जा रहे हैं,इस टाइम से पहले ही जाइएगा नहीं तो निराशा हाथ लगेगी.इस दुकान के छोले भटूरो की खासियत सबसे ज्यादा इसका टेस्ट होता हैं.पनीर में मसाले मिला कर उसको भठूरे में भरा जाता हैं,और तेज़ आंच में फ्राई किया जाता हैं,और इनके पिंडी छोलो का तो कोई जवाब ही नहीं.नार्मल हम लोग 2 भठूरे खा सकते हैं, पर यहाँ के भठूरे इतने स्पंजी होते है की आप 3 से ज्यादा भी खा लेंगे तो आपको भारी नहीं महसूस होगा.
पिंडी छोलो में मसालों को दरदरा पीस कर तैयार किया जाता हैं,साथ में तली हुई हरी मिर्च और अचार के साथ सर्व किया जाता हैंअगर आप एक फ़ूड लवर हैं तो ये जगह आपके लिए बहुत ही उत्तम है.जब भी दिल्ली में हो तो Radheshyam Subhashkumar छोले भठूरे जरूर Try करिये.
हमे आशा हैं,आप निराश नहीं होंगे.
Diwali Rangoli Color The Designs And See The Magic
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God
Alone Girl And Boy Quotes Be Happy When You Are Alone
House Of Lehengas Bulk Custom Made Lehenga Manufacturers At Low Cost