Naini Lake इस झील को साफ करने के लिए जो अंग्रेज न कर सके वो कोरोना की वजह से हुई निर्मल हम बात कर रहे हैं, उत्तराखंड की उस पौराणिक झील नैनी झील के बारे में जो इस स्थान पर बने नैना देवी के मंदिर के नाम से जानी जाती हैं, उत्तराखंड के सबसे ज्यादा मशहूर टूरिस्ट स्पॉट में से एक नैनीताल शहर की नैनी झील अब बिलकुल साफ़ हो चुकी हैं.
अंगेजो के समय से ही इस झील को निर्मल बनाये रखने के लिए कई प्रयास किये जाते रहे थे,इसी प्रयास के क्रम में शाम के वक़्त नैनी झील में या उसके आप पास लोगो के जाने की पाबन्दी थी,पर अंगेजो के जाने के बाद नैनी झील अपनी सुन्दरता को बनाये रखने में असफल रही,कारण इस जगह का टूरिस्ट शहर की तरह का विकसित होना गर्मियों के सीज़न में इस शहर में पैर रखने तक की जगह नहीं होती हैं ,जिसकी वजह से इस झील का पानी भी लगातार प्रदूषित होता रहा हैं.
Naini Lake इस झील को साफ करने के लिए जो अंग्रेज न कर सके वो कोरोना की वजह से हुई निर्मल
सरकार द्वारा इस झील को साफ़ करने के लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट प्लांट इस झील में लगाए गए हैं,पर लोगो की अधिकता के कारण ये नाकाफी रहे पर जब से कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी हैं,और देश लॉक डाउन में है इस स्तिथि में, इस शहर में पर्यटक है ही नहीं,जिसकी वजह से यहाँ के प्रदूषण में कमी आयी हैं.
साथ ही जो झील कई दशकों से प्रदूषित हो रही थी,वह झील सिर्फ 1 महीने के अंदर इतनी साफ हो गयी हैं कि जहाँ इस झील में मछलियां सिर्फ 10 मीटर तक ही दिख पाती थी वह अब 25 मीटर से ज्यादा तक की गहराई तक देखने को मिल रही हैं.
इस झील का पानी ही साफ़ नहीं हुआ हैं, इसके साथ-साथ इस झील के पानी के स्तर में भी वृद्धि हुई हैं.एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा हैं, तो दूसरी तरफ नेचर भी अपने आप को ठीक करने में लगी हुई हैं.
एक तरह से आप कह सकते है कि पृथ्वी इस वक़्त अंडर मेंटेनन्स में हैं ,जहाँ कुछ हानि हो रही हैं, वही कुछ सकारात्मक चीज़े भी वातावरण के लिए हो रही हैं, जिसमे नैनीताल का वातावरण और उसकी प्रसिद्ध नैनी झील भी शामिल हैं.
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हम जरूर बताये.
Diwali Rangoli Color The Designs And See The Magic
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God
Alone Girl And Boy Quotes Be Happy When You Are Alone
House Of Lehengas Bulk Custom Made Lehenga Manufacturers At Low Cost