Mother’s Day-Quotes-Status-Message-Wallpaper-News – Mother’s Day की हार्दिक शुभकामनाये,माँ अपने आप में एक वह शब्द हैं,जिसके मायने को दुनिया का कोई इंसान बयां नहीं कर सकता हैं हम आज जो भी हैं,वह सब हमारी माँ के आशीर्वाद की वजह से हैं।
आज इस महत्वपूर्ण दिन और स्पेशल बनाने के लिए बहुत सारे काम किये जा सकते हैं,जिससे एक दिन के लिए ही सही हम सब मिल कर अपनी माँ तो थोड़ी भर सी ख़ुशी देने की कोशिश कर सकते हैं।माँ के लिए उसके बच्चे से ज्यादा कीमती कोई नहीं हो सकता हैं,और ये अहसास हमारे इस दुनिया में आने से पहले ही हो जाता हैं।
Mother’s Day-Quotes-Status-Message-Wallpaper-News
इतिहास गवाह हैं कि कई मौकों पर बहुत से माँओं ने अपने बच्चो के लिए बहुत से बलिदान और साहसी काम किये हैं।May के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे (Mother Day) 9 May 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि May महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother Day) मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे (Mother Day) अमेरिका, भारत और कई देशों में May महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा।
कुछ विद्वानों का दावा है कि मां के प्रति सम्मान यानी मां की पूजा का रिवाज पुराने ग्रीस से आरंभ हुआ है। कहा जाता है कि स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में यह दिन मनाया जाता था। यह दिन त्योहार की तरह मनाने की प्रथा थी। एशिया माइनर के आस-पास और साथ ही साथ रोम में भी वसंत के आस-पास इदेस ऑफ मार्च 15 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जाता था।
Mother’s Day-Quotes-Status-Message-Wallpaper-News
तो आज इस दिन को अपने माँ के नाम कर दीजिये,और उनको खुश रखे,अगर माँ नाराज हैं तो उनकी नाराजगी दूर कर दीजिये,आपके दिल में कोई बात हो आज का दिन कहने से लिए बहुत ही अच्छा हैं ।
कहा जाता हैं माँ के पैरो के नीचे जन्नत हैं तो आज वक़्त हैं,आज आपके द्वारा किये गए किसी काम से भगवान आपसे प्रसन्न हो जाये
और अगर आप परेशान हैं या दुखी है तो ये कष्ट का समय ख़तम होने की शुरुआत हो जाये।
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat