Make Your Personality Effective By Adopting These Things Of Chanakya Policy – चाणक्य नीति की इन बातों को अपना कर अपने व्यक्तित्व को बनाये प्रभावशाली-चाणक्य के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की दवा ले रहा हैं,तो उसे किसी को भी ये बात नहीं बतानी चाहिए,अपनी बीमारी और दवाईयों के बारे में खुल कर बात करने पर आपके ही स्वास्थ पर बुरा असर पड़ेगा.
अति प्रतिकूल स्तिथि में भी अपने घर का भेद किसी को भी नहीं बताना चाहिए.यदि आप अपने घर के किसी भेद को बताते हैं,तो मौका आने पर आपका ही कोई प्रिय या आपका कोई दुश्मन इसका फ़ायदा उठा सकता हैं,इससे समाज में आपको बदनामी का सामना भी करना पद सकता हैं .
Make Your Personality Effective By Adopting These Things Of Chanakya Policy – चाणक्य नीति की इन बातों को अपना कर अपने व्यक्तित्व को बनाये प्रभावशाली
परिवार के सदस्यों के साथ अगर किसी तरह का मतभेद हैं,तो इसके बारे में किसी अन्य से चर्चा नहीं करनी चाहिए.परिवार के बीच किसी भी शिकायत को आपस में मिल कर ख़तम करने की कोशिश करनी चाहिए.दूसरों को इस तरह की बात बताने से वो आपके परिवार का मज़ाक समाज में उड़ाते हैं,इससे आपके सम्मान को ठेस पहुँचती हैं.
संभोग से सम्बंधित किसी भी बात की जानकारी को निजी ही रखे.यदि आपके द्वारा संभोग के दौरान गलती हो जाए तो इस बात को अपने तक ही सीमित रखे.इन बातों को बताने से लोग आपके चरित्र पर संदेह करने लगते हैं .
यदि इंसान को विकट स्तिथि में ख़राब भोजन करना पड़े तो भी इस बात को किसी और से ना बताने में ही आपकी बुद्धिमत्ता हैं.
लोगो के द्वारा आपके सामने किसी अन्य की अगर बुराई या निंदा की जाती हैं तो इसे अपने तक ही रखे, साथ ही किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बचे.साधारण शब्दों में एक कान से सुने और दूसरे कान से निकल दे,ऐसा करने से आपका मान सम्मान बना रहता हैं.
आचार्य चाणक्य की कहीं इन बातों को जीवन में अपनाने से आप का व्यक्तित्व प्रभावशाली बनने के साथ-साथ आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि करता हैं .
Positive Breakout Rules For Home This Plant In The House It Will Pull Money Like A Magnet
First Time Meme On Covid 19 If You Dance Like This Corona Will Lose
Boy And Girl Names How To Find Popular Cool And Unique Or Modern Muslim Name
Never Lose Hope Whatever The Circumstances जो भी परिस्थितियाँ हैं आशा कभी न खोएँ
Hot Sex-y Ways To Looking And Feeling Hot In The Cold 5 Amazing Tips