Lucknow Railway Station Amazing Confluence of Awadhi Rajput and Mughal Architecture.-Lucknow का Railway Station भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में शुमार हैं.इस Railway Station को बनाने की नींव मार्च 1914 में रखी गयी थी,और इसका डिजाइन जे एच हॉरिमेन द्वारा तैयार किया गया था.
इस डिजाइन की खूबसूरती बिलकुल अद्भुत हैं क्यों की इस स्टेशन को ऊपर से देखने पर ये बिलकुल शतरंज की बिसात की तरह लगता हैं,जिसमे बिसात के साथ-साथ शतरंज के खिलाड़ी भी गुम्मदनुमा आकृति की तरह दिखते हैं.ये स्टेशन 1923 में बन कर तैयार हुआ,इस स्टेशन के सामने बना हुआ एक बड़ा बग़ीचा इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगता हैं.
Lucknow Railway Station Amazing Confluence of Awadhi Rajput and Mughal Architecture.
ब्रिटिश राज में इस रेलवे डिवीजन का नाम अवध और रोहिलखंड रेलवे / ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी था.ये स्टेशन लखनऊ शहर के बीचो बीच स्थित चारबाग इलाके में हैं.
इस स्टेशन की एक और खूबी हैं वह ये हैं कि यहाँ 2 रेल डिवीजन नॉर्दन रेलवे एवं नार्थ ईस्ट रेलवे के 2 स्टेशन अलग-बगल बने हुए हैं,जिसको प्रमुख रूप से पुराने ज़माने से बड़ी लाइन और छोटी लाइन के स्टेशन कहा जाता आ रहा हैं.आधिकारिक तौर पर नॉर्दन रेलवे के स्टेशन को लखनऊ NR (LKO) एंवम नार्थ ईस्ट रेलवे के स्टेशन को NER (LJN) के रूप में जानते हैं.
इस स्टेशन की इमारत को बनाने में अवधी ,राजपूत,और मुग़ल वास्तु कला को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं.इसके डिजाइन और प्लानिंग की एक प्रमुख भूमिका चौबे मुक्ता प्रसाद ने की थी,जो की उस समय के ब्रिटिश राज में प्रमुख सलाहकारों में से एक थे.1923 में जब स्टेशन बन कर तैयार हुआ तो इसकी निर्मित कीमत करीब 70 लाख रुपए थी.
Lucknow Railway Station Amazing Confluence of Awadhi Rajput and Mughal Architecture.
लखनऊ के दोनों स्टेशनों से भारत में कही भी जाने के लिए सभी तरह की ट्रेन उपलब्ध हैं,जिसमे प्रमुख तौर पर राजधानी एक्सप्रेस,शताब्ती एक्सप्रेस,AC एक्सप्रेस,सुपर फ़ास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस,शामिल हैं,साथ ही कानपूर और लखनऊ की आपस में दूरी सिर्फ 80 Km होने के कारण दोनों स्टेशनों से दैनिक यात्रियों के लिए MEMU ट्रेन की सुविधा भी हैं.
लखनऊ रेलवे स्टेशन भारत के सबसे ज्यादा Busy रहने वाले स्टेशनों में शुमार हैं..24 घंटे में कोई न कोई ट्रेन यहाँ आती रहती हैं,या यहाँ से प्रस्थान करती रहती हैं.यहाँ से आप प्रमुख रूप से हर दिशाओ में जा सकते हैं,जिसमे गोरखपुर,अयोध्या ,प्रतापगढ़,सुल्तानपुर,प्रयागराज कानपुर ,बरेली ,सीतापुर आदि शामिल हैं,
इस स्टेशन से आपको Red लाइन की मेट्रो रेल सुविधा भी मिल जाएगी, तो जो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शुरू हो कर मुंशी पुलिया तक के स्टेशन तक आपको ले जाएगी इस मेट्रो रेल रुट पर पड़ने वाले स्टेशन इस प्रकार हैं.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
अमौसी
ट्रांसपोर्ट नगर
कृष्णा नगर
सिंगार नगर
आलमबाग़
आलमबाग बस स्टेशन
मवईया
दुर्गापुरी
चारबाग़ रेलवे स्टेशन
हुसैनगंज
सचिवालय
हज़रतगंज
केडी सिंह बाबू स्टेडियम
लखनऊ विश्वविद्यालय
आईटी कॉलेज
बादशाह नगर
लेखराज मार्केट
भूतनाथ मार्केट
मुंशीपुलिया
आशा हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया, इस वेबसाइट के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम भारत के साथ-साथ दुनिआ के इतिहास को आप सभी से रूबरू कराते रहे.
धन्यवाद
Diwali Rangoli Color The Designs And See The Magic
Islamic Status On Messengers Of God A Prophet Sent From God
Alone Girl And Boy Quotes Be Happy When You Are Alone
House Of Lehengas Bulk Custom Made Lehenga Manufacturers At Low Cost