Lockdown Ke Khatam hote hai Corona Ki Range Mein Aaya Karan Johar Ka Ghar – लॉकडाउन के खत्म होते ही कोरोना की Range में आया करण जौहर का घर-कोरोना वायरस ने मुंबई पर बुरा असर डाला है। भारत में एक शहर में सबसे ज्यादा मामले यहीं पर है।
अभी तक मुंबई में 30 हजार के करीब कोरोना के मामले आये हैं। कई फिल्मी सितारों पर भी इसका असर पड़ा है। एक्टर Kiran Kumar ने 24 May को बताया था कि वह कोरोना पॉजीटिव हैं, और वो घर पर ही क्वारंटीन हैं। अब खबर Karan Johar के घर से आयी है , 25 May की रात को Karan Johar ने बताया कि उनके घर में काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजीटिव हैं, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा,
Lockdown Ke Khatam hote hai Corona Ki Range Mein Aaya Karan Johar Ka Ghar – लॉकडाउन के खत्म होते ही कोरोना की Range में आया करण जौहर का घर
आपको बताना चाहता हूं कि हमारे घर के स्टाफ के दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं , जैसे ही उनमें लक्षण दिखाई दिए, उन्हें बिल्डिंग के एक हिस्से में क्वारंटीन किया गया। बृहन्मुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) को फौरन खबर दी गयी। इसके बाद नियमों के तहत बिल्डिंग को सैनिटाइज़ कराया गया।
Karan Johar ने अपनी सेहत और परिवार के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, परिवार में बाकी लोग और स्टाफ ठीक है। किसी में कोई लक्षण नहीं है। हम सबने टेस्ट कराया है और सब नेगेटिव आये हैं, लेकिन आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए 14 दिन तक आइसोलेशन में ही रहेंगे। सबकी सुरक्षा का हमें ध्यान है।
प्रशासन की ओर से जो भी सलाह दी गयी है उनका पालन किया जाएगा। Karan Johar ने आगे लिखा है, इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि पॉजीटिव मिले स्टाफ को बेस्ट इलाज मिले और बीमारी के दौरान उनका सही से ध्यान रखा जाए। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। यह मुश्किल समय है लेकिन घर पर रहकर और बचाव के तरीके अपनाकर हम इस वायरस को हरा सकते हैं।
Lockdown Ke Khatam hote hai Corona Ki Range Mein Aaya Karan Johar Ka Ghar – लॉकडाउन के खत्म होते ही कोरोना की Range में आया करण जौहर का घर
Karan Johar की मां ने खुद को कराया सैनेटाइज वहीं करण जौहर की मां हीरू जौहर का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमे वह सैनेटाइजेशन प्रोसेस के जरिए खुद को वायरस से सेफ कर ,रही हैं। बता दें कि 25 May को करण जौहर का बर्थडे भी था।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का Status
CASES – 145,380
RECOVERED – 60,491
DEATHS – 4,167
Shiv Aarti 5 Miraculous Secrets Of Lord Shiva
Capita India Update India’s Economy Fitch Estimates Towards Big Decline This Year Will Fall 10.5%
Ajmer Dargah Khwaja Garib Nawaz Is A Mainstay For Everyone-Amazing Facts
Good Afternoon Thought Cute Heartbreak Quotes To Make You Feel Better
Beauty Parlour At Home Making Yourself Beautiful And Sexy In Your Own Way