Kashi Mahakaal Express-Kashi Vishwanath Jyotirlinga-Mahakaal Jyotirlinga-Omkareshwar Jyotirlinga.काशी महाकाल एक्सप्रेस कॉरपोरेट ट्रेन जो बाबा विश्वनाथ नगरी वाराणसी को महाकाल नगरी उज्जैन के साथ श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग इंदौर को आपस में जोड़ती हैं.
इस ट्रेन की शुरुआत 20 फरवरी 2020 से हुई हैं.ये ट्रेन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 3 मुख्य ज्योतिर्लिंग स्थलों को जोड़ती हैं.इस ट्रेन के 2 रूट हैं.एक वाया लखनऊ हो कर और एक वाया प्रयागराज हो कर.काशी महाकाल एक्सप्रेस-काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग महाकाल ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग,
Kashi Mahakaal Express-Kashi Vishwanath Jyotirlinga-Mahakaal Jyotirlinga-Omkareshwar Jyotirlinga.
Kashi Mahakaal Express
Kashi Vishwanath Jyotirlinga
Mahakaal Jyotirlinga
Omkareshwar Jyotirlinga
IRCTC द्वारा चलायी जाने वाली ये तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन हैं इससे पहले लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और मुंबई अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेन IRCTC द्वारा चलायी जाने वाली पहली और दूसरी ट्रेन हैं.
ये देश की पहली ऐसी ट्रेन हैं जिसमे आप एक यात्री और एक तीर्थ यात्री दोनों तरह से सफर कर सकते हैं
आसान शब्दों में इस ट्रेन में आपको एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का टिकट भी मिल सकता हैं साथ ही इसके अलावा आप इस ट्रेन से अपनी धार्मिक यात्रा का पूरा पैकेज भी ले सकते हैं.
Kashi Mahakaal Express-Kashi Vishwanath Jyotirlinga-Mahakaal Jyotirlinga-Omkareshwar Jyotirlinga.
इस टूर पैकेज में आप धार्मिक स्थान,बिज़नेस,और टूरिस्ट प्लेस इत्यादि के ऑप्शन ले सकते हैं.
काशी महाकाल एक्सप्रेस दो रूट इस प्रकार हैं.
हफ्ते में 3 दिन चलने वाली ये ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और ये ट्रेन दो प्रदेशो के धार्मिक,शैक्षणिक,ऐतिहासिक,औद्योगिक केन्द्रो को जोड़ती हैं
Kashi Mahakaal Express-Kashi Vishwanath Jyotirlinga-Mahakaal Jyotirlinga-Omkareshwar Jyotirlinga.
पहला रूट
वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर-झाँसी-बीना-संत हिरद नगर-उज्जैन-इंदौर हैं (हफ्ते में 1 दिन)
दूसरा रूट
वाराणसी -सुल्तानपुर -लखनऊ -कानपुर-झाँसी-बीना-संत हिरद नगर-उज्जैन-इंदौर हैं (हफ्ते में 2 दिन)
वाया लखनऊ हो कर ये ट्रेन वाराणसी से इंदौर तक 1,131 किलोमीटर की दूरी को कवर करती हैं.
वाया प्रयागराज हो कर ये ट्रेन वाराणसी से इंदौर तक 1,102 किलोमीटर की दूरी को कवर करती हैं.
Kashi Mahakaal Express-Kashi Vishwanath Jyotirlinga-Mahakaal Jyotirlinga-Omkareshwar Jyotirlinga.
इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग IRCTC के वेबसाइट www.irctc.co.in एवं IRCTC मोबाइल App IRCTC Rail Connect से कर सकते हैं.
रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.
इस ट्रेन में डाइनामिक Fare की Policy होती हैं जिसका मतलब जैसे-जैसे सीट भरना शुरू होती जाती हैं वैसे-वैसे इस ट्रेन के टिकट का किराया भी बढ़ता जाता हैं.
इस ट्रेन में आपको तत्काल टिकट की सुविधा मिलती हैं,जो चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले तक टिकट को बुक किया जा सकता हैं.
सभी यात्रियों के लिए 10 लाख तक का ट्रेवल इंशोरेंस मुफ्त दिया जाता हैं.
SBI Bank Near Me-Great News For SBI And PNB Customers Of Both Government Banks
Happy Indian Family Islamic Gifts For Children’s Birthdays
Boht Hard Quotes What Is The Difference Between Smartness And Hard Work
Desi Teen Beauty Tips 5 Beauty Tips For Teenage Girls-fact Verses Fiction