Government Job Alert कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने 1279 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया हैं.अब उम्मीदवार 30 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1279 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल कर दी हैं.
पूरे देश में लॉक डाउन के चलते ये फैसला लिया गया हैं पहले आवेदन की अंतिम तारीख 9 अप्रैल थी.इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिवीज़न असिस्टेंट के 2 वर्गों में 1279 पद हैं.
Government Job Alert-जानिए किस राज्य में 1249 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई हैं
लिखित एवं इंटरव्यू के बाद उमीदवारो का चयन होना हैं.
पदों का विवरण
जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिवीज़न असिस्टेंट (RPC) के 1080 पद हैं
जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिवीज़न असिस्टेंट (HK) के199 पद हैं
अभ्यर्थियों का पे-स्केल 21400 से 42000 रुपये तक का होगा
अभ्यर्थियों के लिए मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास व ITI में डिप्लोमा भी अनिवार्य किया गया हैं
आयु सीमा
18 से 35 वर्ष तक
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाना होगा.
Government Job Alert-जानिए किस राज्य में 1249 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई हैं
कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन के बारे में
कर्नाटक लोक सेवा आयोग, जिसे मुख्य रूप से (KPSC) के रूप में जाना जाता है,कर्नाटक राज्य की एक सरकारी एजेंसी है, जिसका उद्देश्य अपने अधिकार क्षेत्र में प्रतियोगी और विभागीय परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न सिविल सेवाओं में भर्तियां करना है, कर्नाटक राज्य शुरू में किसी भी भर्ती एजेंसी के बिना ही सरकारी रोज़गार दे रहा था,लेकिन 16 मई 1921 में, सरकार ने केंद्रीय भर्ती बोर्ड की नींव रखी.
इसकी अध्यक्षता 19 जनवरी 1940 में एक आयुक्त सचिव ने की, उस वक़्त देश ब्रिटिश शासन के अधीन था. आजादी के 5 साल बाद, लोक सेवा आयोग का गठन 18 मई 1951 को भारत के संविधान और लोक सेवा आयोग विनियम 1950 के प्रावधानों के तहत किया गया था. अपने प्रारंभिक गठन के समय, आयोग ने 13 अध्यक्षों और 64 सदस्यों के अधीन कार्य किया था.
SBI Bank Near Me-Great News For SBI And PNB Customers Of Both Government Banks
Happy Indian Family Islamic Gifts For Children’s Birthdays
Boht Hard Quotes What Is The Difference Between Smartness And Hard Work
Desi Teen Beauty Tips 5 Beauty Tips For Teenage Girls-fact Verses Fiction