Free Me SSL Certificate Kaise Lagaye-फ्री में SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाये-किसी भी अच्छे शोरूम की पहचान उसकी साज सज्जा के पहले उस शो रूम के गेट पर खड़े सिक्यूरटी गार्ड से पहले पहचानी जाती हैं.ठीक उसी तरह आपकी वेबसाइट की विश्वसनीयता भी उसके Domain और उस Website के सिक्यूरटी गार्ड (SSL) सार्टिफिकेट से जानी जाती हैं.
पहले ये जानते है की हमारी Website पर लगने वाला ये गार्ड कौन हैं,और इसको फ्री में कैसे लगाया जा सकता हैं.
Free Me SSL Certificate Kaise Lagaye-फ्री में SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाये
(SSL) Certificate Kya Hota Hai ?-(SSL) सार्टिफिकेट क्या होता हैं ?
(SSL) सार्टिफिकेट आपकी वेबसाइट के डोमेन के एड्रेस पर लगने वाले वह प्रोटोकॉल होता हैं,जिससे आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगो आपकी वेबसाइट सही और प्रामाणिक लगती हैं.
(SSL) सार्टिफिकेट की खासियत ये होती हैं कि ये आपकी वेबसाइट को हैकरों और स्पैम से तो बचाता ही हैं.साथ ही आपकी वेबसाइट पर यूजर को भी किसी भी प्रकार के नुक्सान से बचाता हैं .ये प्रोटोकॉल निरन्तर आपकी वेबसाइट को स्कैन करता रहता हैं,जिससे आपकी वेबसाइट ज्यादा सिक्योर हो जाती हैं.
Free Me SSL Certificate Kaise Lagaye-फ्री में SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाये
अब बात आती हैं कि फ्री में (SSL) सार्टिफिकेट कैसे लगाए,तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जिसको यूज़ करके आप बिना किसी कि मदद के भी अपने वेबसाइट में फ्री में (SSL) सार्टिफिकेट लगा सकते हैं.
सबसे पहले अपने जिस भी Website से कोई भी डोमेन लिया हो उस वेबसाइट को लॉगिन करके जिस डोमेन पर आपको (SSL) सार्टिफिकेट फ्री में लगाना हैं उसके DNS सेटिंग में जा कर नाम सर्वर को चेंज करना होगा.
अब इस Cloudflare की Website पर जा कर अकाउंट बना लेना हैं,और जो भी बेसिक डिटेल हैं उसको भर देना हैं.अब इसी वेबसाइट के अकाउंट पर आपको ADD Website के ऑप्शन को क्लिक करना हैं.
Free Me SSL Certificate Kaise Lagaye-फ्री में SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाये
Next बॉक्स में अपने Domain के URL को डाल कर Next कर देना हैं अब Cloudflare आपके अभी के नाम सर्वर को स्कैन करके एक नया Name Server आपको देगा.
उस Name Server को अब आपको वह चेंज करना होगा जिस वेबसाइट से अपने Domain लिए हैं इसके बारे में मैंने ऊपर की लाइन में बता दिया हैं की आपको प्रोसेस कैसे फॉलो करना हैं.
अब पहली वेबसाइट से Name Server चेंज करने के बाद आपको Cloudflare के डैशबोर्ड पर आ कर नेक्स्ट करना होगा, वहां से आपको FREE PLAN पर क्लिक करना होगा उसके बाद फ्री (SSL) सार्टिफिकेट पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर देना होगा.
इस प्रोसेस को पूरा होने में करीब 24 घण्टे का समय लगता हैं,पर कभी कभी ये प्रोसेस जल्दी भी हो जाता हैं.इस लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा अब आपकी वेबसाइट (SSL) सार्टिफिकेट के साथ शो कर रही होगी.
Free Me SSL Certificate Kaise Lagaye-फ्री में SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाये
उदहारण के लिए मैं आपको ये स्क्रीन शॉट दिखता हूँ.
(SSL) सार्टिफिकेट लगने से पहले
(SSL) सार्टिफिकेट लगने के बाद
Cloudflare के इस सर्विस को यूज़ करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा और आप जितनी चाहे वेबसाइट पर (SSL) सार्टिफिकेट लगा सकते हैं.
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat
Apna Time Aayega Lyrics Ranveer Singh Gully Boy 2019
Fancy Dress Competition How To Dress Sexy & Look Good