China Aur Bharat Ki Jhadap Par Kya Bole Pm Modi-क्या खास बाते कही भारत के PM Narendra Modi नेचीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के जवान कुंदन कुमार के पिता ने देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की है। कुंदन के पिता का कहना है कि मेरे बेटे ने देश के लिए अपनी जान दी। मेरे दो पोते हैं, मैं उन्हें भी सेना में भेजूंगा।
पूरा देश जवानों के साथ – कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि ऐसे चुनौती भरे समय में भारत अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि सभी तथ्य विपक्षी दलों के नेतृत्व और संसद के साथ साझा किए जाएं।
China Aur Bharat Ki Jhadap Par Kya Bole Pm Modi
1 – पीएम मोदी ने कहा, कोई भ्रम में न रहे, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
2 -लद्दाख सीमा पर शहीद 20 जवानों की सूची जारी, लद्दाख में दी गयी श्रद्धांजलि।
3 -पीएम मोदी ने 19 जुलाई को शाम 5 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक।
4 -लद्दाख में सेना को स्पेशल पावर दी गयी है, साथ ही एलएसी पर बढ़ाए गए और जवान।
5 -गलवां घाटी में चीन के साथ झड़प में भारत के कम से कम 20 जवान शहीद
6 -एलएसी पर झड़प में चीन के 43 सैनिकों की या तो मौत हुई या गंभीर रूप से घायल।
7 -हिंसक झड़प में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर की मौत हुई है।
8 -राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस जनरल रावत के साथ बैठक।
शहीद हुए बंगाल के दो जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और नौकरी दी जायेगी। गलवां घाटी में शहीद होने वाले पश्चिम बंगाल के दो जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच-पांच लाख रुपये और दोनों के परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है।
शब्दों में बयान नहीं कर सकते जवानों को खोने का दर्द , शाह – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, गलवां घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हमारे बहादुर जवानों को खोने का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। देश हमारे अमर शहीदों को सलाम करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी बहादुरी यह दर्शाती है कि भारत अपनी भूमि के लिए कितना प्रतिबद्ध है।
China Aur Bharat Ki Jhadap Par Kya Bole Pm Modi
दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने गलवां घाटी में जान गंवाने वाले जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गयी है। बैठक की शुरुआत पीएम मोदी ने चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत को सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। किसी को भ्रम, संदेह नहीं होना चाहिए। उकसाए जाने पर भारत यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है। भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। हमारे जवान मारते – मारते मरे हैं।
चीन-भारत सीमा विवाद पर बुलाई गयी बैठक
कांग्रेस की ओर से सरकार से लगातार सवाल पूछा जा रहा है कि वह देश को बताए कि लद्दाख सीमा पर क्या स्थिति है। किन हालात में 20 सैनिक शहीद हुए। वहीं, शिवसेना, बीजद सहित अन्य दलों ने सरकार के हर फैसले पर उसका साथ देने की बात कही है। अब पीएमओ ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men