जब से Carry Minati का Youtube Vs Tik Tok: The End वीडियो यूट्यूब ने हटाया है, देशभर में भक्तिमय माहौल बन गया है। अभी हर Meme बनाने वाले या Youtube प्रेमी नौजवान के हीरो बन गए हैं.
Carry Minati का वीडियो Youtube ने हटाया क्योंकि उन्हें उस वीडियो में कुछ ऐसा मिला, जिसका समर्थन उनका प्लैटफॉर्म नहीं करता, जैसे Cyber बुलिंग और हैरसमेंट ये बात उस आधार पर कही जा रही है, जो Carry Minati के वीडियो पर क्लिक करने पर यूट्यूब हमें बता रहा है , अब इस बारे में Carry Minati ने एक वीडियो बनाकर अपना पक्ष रखा है, आइये जानते है Carry Minati ने अपने इस वीडियो में क्या कहा।
Carry Minati Ne Apne Delete Video Par kya Kaha – Carry Minati ने अपने डिलीट वीडियो पर क्या कहा ?
Carry ने वीडियो के हटाए जाने पे बाद सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला है और इसके अलावा बहुत से लोग इस बातो पर भी कह रहे है की इस वीडियो में बहुत सी आपत्तिजनक चीजे भी कही गयी है.
जब यह बाते लोगो ने खुल करके कही और लिखी तब Carry Minati खुद अपने बचाओ में उतर आये और एक नयी वीडियो बनायीं। जिसमें उन्होंने कहा की उनके डायलाग को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है और इस पोरे वीडियो में जो Carry Minati ने कहा है वो यह है ।
अभी तक में बहुत Sad था की यह वीडियो Youtube से हट चुकी है लेकिन मेरा दिमाग भी खराब था की यह वीडियो क्यों डिलीट या हटाई गयी है और न ही अभी तक मुझे पता चला है मेरी यह वीडियो क्यों हटाई गयी है और किस डायलाग के कारण इसे Youtube से हटाया गया है।
मैं देख रहा हू की लोग मेरे डायलाग का खुद से गलत मतलब निकाल रहे है मेरे एक एक शब्द को Out of Context दिखाया जा रहा है , जब भी हम कोई वीडियो दखते है तो हमें वह कॉन्टेक्स्ट के साथ मैं समझना चाहिए, यह कन्फर्म है की अगर आप किसी डायलाग का आधा पढ़ेंगे तो इसका 100 मलतब निकलते है। मेरे बहुत सारे बातो को Out of Context ले जाया गया है , मुझे खुद नहीं पता है किस वजह से वीडियो डिलीट हुआ है इसलिए अपनी तरफ से आप अटकले मत लगाओ और Please पूरा संदर्भ समझो।
अब जिन लोगो ने यह वीडियो देखी है वो खुद समझ जायेंगे की उनकी वीडियो मैं क्या बात आपत्तिजनक थी वैसे तो किसी को मिठाई की दुकान कहना है बिल्क़ुल सही नहीं है इस लिए इस वीडियो मैं Carry Minati इस बात पे सफाई देते हुए दिख सकते है।
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat