Big News On Corona-कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही वैक्सीन आने की उम्मीद-अमेरिका की एक फार्मास्युटिकल कंपनी है , मॉडर्ना – यह कंपनी Corono वायरस की Vaccine बनाने की कोशिश में जुटी है। अभी इस कंपनी से एक उम्मीद भरी ख़बर सामने आयी है।
Vaccine बनाने के पहले फेज़ के रिज़ल्ट पॉज़िटिव रहे हैं। मॉडर्ना फार्मास्युटिकल कंपनी को उम्मीद है कि जुलाई तक वह Vaccine बनाने के तीसरे फेज़ में होंगे।तीसरे फेज़ का मतलब होता है फाइनल फेज़ यहां सफल होने का मतलब कि कंपनी Vaccine के लिए लाइसेंस पाने के लिए दावा कर सकती है।
Big News On Corona-कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही वैक्सीन आने की उम्मीद
दुनियाभर में COVID-१९ के Vaccine की तयारी करने वाली कंपनियों में से एक है – दुनियाभर में COVID-19 का इंफेक्शन फैलने के शुरुआती दौर से मॉडर्ना इसकी Vaccine बनाने की कोशिशों से जुड़ी है। RNA के इस्तेमाल से बनने वाली Vaccine “mRNA-1273” बनाने में मॉडर्ना ने ही पहल की थी।
फिलहाल ये यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिजीज़ (NIAID) के साथ मिलकर इसी पर टेस्ट कर रही है। मॉडर्ना के चीफ मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर टाल जैक्स का कहना है –
mRNA-1273 से अभी आठ तरह के टेस्ट किए गए हैं और सभी से अच्छे रिज़ल्ट मिले हैं , ये सुरक्षित किस्म की Vaccine लग रही है और सभी लोगों के सहन करने योग्य है। हमने चूहे पर प्रयोग किया, तो ये Vaccine फेफड़ों से इंफेक्शन ख़त्म करने में पूरी तरह कामयाब रही। हमने 25, 100 और 250 माइक्रोग्राम के डोज़ देकर ट्राय किया, नतीज़े उम्मीद के मुताबिक रहे।
Big News On Corona-कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही वैक्सीन आने की उम्मीद
जुलाई के ट्रायल के बाद बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन (BLA) के लिए अप्लाई करेंगे। मॉडर्ना के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर स्टीफन बैंकेल का कहना है कि जुलाई में कंपनी वैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेज़ में पहुंचने की उम्मीद कर रही है , अगर वो फेज़ सफल रहा, तो फौरन बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन (BLA) के लिए अप्लाई कर देंगे।
अमेरिका में अगर कोई भी कंपनी किसी तरह का बायोलॉजिक प्रोडक्ट बेचना चाहती है, तो उसे यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेश (यूएसएफडीए) से लाइसेंस लेना होता है। यही लाइसेंस बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन (BLA) कहलाता है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि उनके देश के डॉक्टर इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की Vaccine तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
इसके मुताबिक अगर सब कुछ अच्छा रहा तो बहुत ही जल्द हमें Vaccine मिल सकती है और हम इस महामारी (Covid -19) से बच सकते है और मॉडर्ना के लिए यह बहुत बड़ी सफलता होगी।
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat