Bharat Aur China Ke Beech Chal Rahe Vivaad Mein Bharat Ke Sath Aaya America – भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद में भारत के साथ आया अमरीका-भारत के साथ आया US तो तिलमिलाया चीन, बॉर्डर पर पेट्रोलिंग में अड़ा रहा टांग – भारत और चीन के बीच सीमा पर तल्खी बढ़ती जा रही है।
अमेरिका ने सीमा विवाद पर भारत का समर्थन किया है , इसके बाद से चीन की तिलमिलाहट साफ देखने को मिल रही है, उसके सैनिक हमारी सीमा पर पेट्रोलिंग करने वाले सैनिकों को परेशान कर रहे हैं, वे सामान्य पेट्रोलिंग प्रक्रिया में दिक्कत पैदा कर रहे है।
Bharat Aur China Ke Beech Chal Rahe Vivaad Mein Bharat Ke Sath Aaya America – भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद में भारत के साथ आया अमरीका
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Anurag Srivastava ने बताया कि चीन , भारतीय सैनिकों की सामान्य पेट्रोलिंग को बाधित कर रहा है। चीन का ये आरोप गलत है कि हमारे सैनिकों ने उसकी सीमा में घुसपैठ किया है, गौरतलब है कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी एलिस वेल्स ने कहा था कि चीन भारत की सीमा और दक्षिण चीन सागर में अपनी भड़काउ हरकतें रोक दे, यह सही तरीका नहीं है।
Anurag Srivastava ने कहा कि भारतीय सैनिक भारत-चीन सीमा में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control [ LAC ]) से पूरी तरह जानते हैं, ईमानदारी से इसका पालन करते है।
भारत-चीन के बीच की सीमा को LAC कहते हैं। असल में यह चीन की साजिश है कि वह भारत की सामान्य पेट्रोलिंग को बाधित करता रहे। May के पहले हफ्ते में 5 तारीख को लद्दाख के पैंगोंग लेक के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत हुई थी। दोनों तरफ से पथराव हुआ, दोनों देशों के कई सैनिक घायल हो गए थे। इस झड़प में करीब 250 जवान शामिल थे।
Bharat Aur China Ke Beech Chal Rahe Vivaad Mein Bharat Ke Sath Aaya America – भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद में भारत के साथ आया अमरीका
इसके बाद 9 May को सिक्किम के नाथूला पास पर भी दोनों देशों के करीब 150 सैनिकों के बीच जमकर हाथा पाई हुई थी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया। अधिकारी स्तर पर बातचीत हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जवान सभी द्विपक्षीय समझौतों को बारीकी से समझते हैं , और उनका पालन करते हैं। Anurag Srivastava ने बताया कि दोनों तरफ के सैनिकों के बीच जो झड़प होती है वो LAC को लेकर बने परसेप्शन की वजह से होती है , ज्यादातर मामलों में तो चीन ही सीमा पर भड़काने वाली हरकतें करता है।
भारत और चीन के बीच करीब 3800 किलोमीटर लंबी LAC की तरह सीमा है। चीन ने मंगलवार को अपने क्षेत्र में भारतीय सेना की घुसपैठ का आरोप लगाया था। उसने दावा किया था कि यह सिक्किम और लद्दाख में LAC की स्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास है।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर एक मैकेनिज्म बना हुआ है , जिसका शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया जाता है। लेकिन बीच-बीच में चीन के सैनिक इस मैकेनिज्म को तोड़ने का प्रयास करते हैं , ऐसे में हमारे जवानों को भी जवाब देना पड़ता है।
KT Astrology News Navratri And Astrology 9 Days Of Changing Fortune
Csk Vs Kkr Match News IPL-13 Will Be The Longest Season In History
Naat Sharif 2020 New Heart Touching Beautiful Naat Sharif Islam Sunnat