Ankita Lokhande Was Shocked To Hear The News Of Sushant Singh Rajput’s Death, Said This – सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे चौंक गयी, कही ये बात-बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का इस दुनिया से जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
सुशांत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत के निधन की खबर सुनकर सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शॉक्ड और हैरान हैं। सुशांत फिल्मों से पहले टीवी की दुनिया में भी अपना जादू चला चुके थे। वह एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से फेमस हुए थे।
Ankita Lokhande Was Shocked To Hear The News Of Sushant Singh Rajput’s Death, Said This – सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे चौंक गयी, कही ये बात
शो में उनकी और Ankita Lokhande की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। जब अंकिता को एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में पता लगा तो उनका रिएक्शन ऐसा था
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जब इंडिया टीवी ने अंकिता लोखंडे को कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने कहा – ‘क्या’ और फोन काट दिया।अचानक आयी खबर सुनकर अंकिता को लगा झटका।
इंजीनियरिंग के छात्र सुशांत सिंह राजपूत को साइंस में थी रुचि, अंतरिक्ष और ग्रहों के बारे में देते रहते थे जानकारी, अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे।
शो के दौरान से ही दोनों एक दूसर को डेट करने लगे थे। मगर उसके बाद दोनों अलग हो गए थे। सुशांत और अंकिता की जोड़ी टीवी की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक है।
Ankita Lokhande Was Shocked To Hear The News Of Sushant Singh Rajput’s Death, Said This – सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे चौंक गयी, कही ये बात
13 जून की रात सुशांत के दोस्त उनके साथ उनके घर पर रुके थे
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली. सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत 34 साल के थे. अभी सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है.
हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि सुशांत करीब छह महीने से डिप्रेशन में थे। पिछले कुछ समय से यह समस्या काफी ज़्यादा बढ़ गयी थी। 13 जून की रात तक सुशांत के कुछ दोस्त उन्हें संभालने के लिए उनके साथ फ्लैट पर रुके थे। 14 जून की सुबह जब कई बार बुलाने के बाद भी सुशांत के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ। फिर नौकर ने सबसे पहले देखा कि सुशांत ने कमरे में फांसी लगा ली है और फौरन पुलिस को जानकारी दी।
Ankita Lokhande Was Shocked To Hear The News Of Sushant Singh Rajput’s Death, Said This – सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे चौंक गयी, कही ये बात
I have no words , no understanding of why you left the way you did. From a bright young kid who came to Balaji to a star who made the Nation swoon.. you had come a long way and had many more miles to go. You will be missed #SushantSinghRajput gone too soon ..
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 14, 2020
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले किस देश में है मेरा दिल नाम के धारावाहिक में काम किया था। उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर शुरु किया था।
सुशांत सिंह ने 11 फिल्मों में काम किया। ‘काई पो छे’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले सुशांत की आख़िरी फिल्म ‘ड्राइव’ थी। सुशांत ने ‘एमएस धोनी’, ‘ब्योमकेश बख़्शी’, ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों में काम किया।
अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी मुंबई में ही अपनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men