Amozon Big Apple Sale Offer– ई-कॉमर्स (E Commerce) प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर एक बार फिर से ऐपल डे सेल (Apple Days sale) शुरू हो रही है, जो शनिवार 18 जुलाई मध्य रात्रि से 25 जुलाई शनिवार तक जारी रहेगी। इस सेल में ग्राहकों को लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज, ऐपल मैकबुक पर शानदार ऑफर्स के साथ ही iPhone 8 Plus जैसे नए और पुराने दोनों ही मॉडल्स पर छूट का फायदा मिलेगा।
ग्राहक ऐपल iPad सीरीज और ऐपल वॉच सीरीज पर भी डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे।अमेजन के मुताबिक, ग्राहकों को इस ऐपल डेज सेल में iPhone 11 सीरीज अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा। iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को 62,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Amozon Big Apple Sale Offer-अमेज़न दे रहा हैं एप्पल के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट
ऐपल की वेबसाइट पर फोन की शुरुआती कीमत 68,300 रुपये है। यानी इस सेल iPhone 11 को 5,400 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको उपलब्ध कराया जा रहा है। अमेजन इंडिया के डेडिकेटेड पेज पर सारे ऑफर्स 18 जुलाई मिडनाइट से ही लाइव हो जाएंगे।
Amozon Big Apple Sale Offer-इसके अलावा ग्राहक HDFC बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 4,000 रुपए की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं। iPhone 8 Plus के 64GB वेरिएंट को ग्राहक ऐपल डेज सेल के दौरान 500 रुपये की छूट के साथ 41,500 रुपये में खरीद पाएंगे, इसकी मौजूदा कीमत 41,999 रुपये है। अमेजन ऐपल डेज सेल के दौरान ग्राहक ऐपल की लेटेस्ट एक्सेसरीज जैसे आईपैड, ऐपल वॉच, आईपैड एक्सेसरीज और दूसरी मैक एक्सेसरीज जैसे कीबोर्ड, केबल्स, पावर अडेप्टर आदि पर भी छूट पा सकते हैं। ग्राहक iPhone 7 सीरीज पर भी आकर्षक छूट का लाभ ले पाएंगे।
Amozon Big Apple Sale Offer-अमेज़न दे रहा हैं एप्पल के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट
आप ऐपल वॉच सीरीज 3 23,900 रुपये में खरीद सकते हैं। एचडीएफसी कार्ड के साथ खरीदने पर 1000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। वहीं Apple iPad सीरीज को 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जाएगा। HDFC डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए ऐपल मैकबुक प्रो (Apple MacBook Pro) खरीदने पर 7 हजार रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
सेल के दौरान Apple Watch Series 4 को 45,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बाजार में इसकी कीमत 52,900 रुपए है। अमेजन की इस सेल में Apple Mac Mini पर भी ऑफर मौजूद है, सेल में यह 75,900 रुपये में मिल रहा है।
अमेजन ने जानकारी दी है कि ऐपल के ढेरों प्रोडक्ट्स के साथ कई बैंक ऑफर्स जैसे नो-कॉस्ट EMI और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। जिसे की ग्राहको को बहुत सारे ऑफर देखने को मिल सकते है।
My Country My Life 5 Sufi Quotes Which One Will Change Your Life !
Lion Quotes Inspiration Ethics The Value Of Courage
Men Will Be Men The Art Of Creating Permanent Fashion Styles For Men